×

वृद्ध की मौत में डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल/फर्रुखाबाद
नहर पटरी पर डंपर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कंपिल थाना क्षेत्र के हजियांपुर गांव निवासी मृतक रामलाल के पुत्र अनिल कुमार माथुर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली में डंपर संख्या एमपी 07 जेडएस 8104 के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर मौत होने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक रामलाल माथुर 10 अप्रैल की सुबह अपने काम के लिए घर से निकले थे। नरैनामऊ के पास डंपर की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि डंपर को की कब्जे में ले लिया गया था। चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post Comment

You May Have Missed