बाबा साहब की जयंती उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा, गूंजे बाबा साहब के जयकार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर ग्राम भगौतीपुर में बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए।
गांव भगौतीपुर में सुबह से ही आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामवासियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शोभायात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें डॉ. अंबेडकर और भगवान बुद्ध की आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। यात्रा भगौतीपुर से प्रारंभ होकर रायपुर गांव का भ्रमण करती हुई पानी की टंकी के पास पहुंची, जहां यह एक सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा में वक्ताओं ने डॉ. आंबेडकर के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कश्यप, दुर्वेश जाटव, रजनेश गौतम, राहुल, पीयूष गौतम, भूपेन्द्र बौद्ध, मो. नवाज, सुशील कुमार, गुड्डू सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी मौजूद रहे।
Post Comment