×

पुलिस चौकी के सामनें रोड़ बना तालाब, निर्माणधीन सड़क के चक्कर में हुआ जलभराव

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
पुलिस चौकी सामने सड़क निर्माण के चक्कर में जलभराव हो गया| जिससे पुलिस चौकी जानें वाले लोगों को उसमे से घुसकर जाना पड़ रहा है|
दरअसल शहर के पटेल पार्क के सामने पल्ला चौकी है| जहाँ पालिका द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल शुरू ओ हुआ लेकिन कई दिनों से कार्य बंद पड़ा है | सड़क निर्माण के लिए की गयी खुदाई के चलते पुलिस चौकी के सामनें बरसात के पानी का जल भराव हो गया है | जिससे स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|
पालिकाध्यक्वत्सला अग्रवाल नें बताया कि रक्षाबंधन के चलते मजदूर नही मिल रहे थे| अब जल्द ही कार्य शुरू कराया जायेगा|

Post Comment

You May Have Missed