चालक को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर गाड़ी लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, एक का पहले हो चुका एनकाउंटर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज /फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने पिकअप लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें नहर किनारे सोतेपुर गांव के पास से पकड़ा। आरोपियों ने लूटी गई पिकअप को 30 हजार रुपये में एक कबाड़ी को बेच दिया था। घटना 15 दिन पहले की है। कोतवाली क्षेत्र के दमदमा गांव के पास स्थित एक होटल पर आरोपियों ने चालक दामोदर को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया। इसके बाद उसकी पिकअप लेकर फरार हो गए। चालक दामोदर पुत्र दुलार सिंह बदायूं के कुंअरगांव थाना क्षेत्र के अहरुइया गांव का रहने वाला है। उक्त लोग उसे नर्सरी लादने के बहाने बदायूं के रामलीला मैदान से लेकर आए थे। पकड़े गए आरोपियों में गौरव (बड़ौल, थाना सिकंदरपुर वैस), अमित (ठकुरी नगला, थाना खूनागढ़ी, कासगंज) और पप्पू (नगला रगी, थाना सिकंदरपुर वैस) शामिल हैं। आरोपियों ने पिकअप को गंजडुंडवारा के गणेशपुर निवासी नन्हे कुरेशी को 30 हजार में बेचा था। उसकी तलाश जारी है। कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह के अनुसार, आरोपी गौरव एक शातिर अपराधी है। उस पर कई जिलों में लूट, डकैती और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक पहले उसका एनकाउंटर भी हो चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया है।
Post Comment