×

वैलफेयर आर्गेनाइजेशन की विभिन्न समस्या का निस्तारण की मांग

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: गर्वनमेण्ट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन की विभिन्न समस्या का निस्तारण करने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित विज्ञापन एसडीम डॉक्टर अमृता शर्मा को सोपा गया।उत्तराखण्ड प्रदेश की बैठक द 23 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल के नगर निगम हाल में आयोजित की गई।उत्तराखण्ड प्रदेश के पंशनरों ने प्रतिभाग की। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आवश्यक माँगो का निराकरण / शासनादेश निर्गत न होने पर गहरी नाराजगी रोष प्रकट किया। निम्न माँगो का ज्ञापन मा० सरकार को प्रस्तुत करते करते हुए ततकाल प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए,शासनादेश निर्गत करने का विनम्र निवेदन है।गोल्डन कार्ड योजना में ओ०पी०डी० में निःशुल्क जाँच औषधि एवं निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क पैथोलॉजी जाँच सुविधा हेतु।ओ०पी०डी० में समस्त शारिरिक जाँच उच्चकोटि के पैथोलॉजी लैब एवं डाइग्नोसिस सेन्टर अनुबन्धित चयनित अस्पतालों में निःशुल्क दवाये उपलब्ध कराई जाय।पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनर्स विषम भौगोलिक परिस्थितयों में अपने पिवास से सुविधानुसार नगरों कस्बों शहरों में पलायान हो चुके हैउत्तराखण्ड बनने से पूर्व पेशनर्स का डी०डी०ओ० कोषागार था । उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद शासन ने पेशनर्स का डी०डी०ओ० उसके सेवानिवृत्त।

Post Comment

You May Have Missed