ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार मनजीत सिंह ‘राजू’ ने ‘सह अध्यक्ष’ प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति राज्य मंत्री दर्जा उत्तराखंड सरकार का पदभार औपचारिक रूप से ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत स. मंजीत सिंह ‘राजू’ ने कहा कि वे गन्ना किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे और सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए प्रतिबध्द रहेगें। उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना विकास से जुड़ी सभी योजनाएं पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू की जाएंगी, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने आम जनमानस से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाएं और एक साथ मिलकर उत्तराखंड के गन्ना क्षेत्र को और सशक्त बनाएं। इस मौके पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल,निरंजन दास गोयल,टिंकू यादव आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *