×

निशुल्क होम्योपैथिक औषधि शिविर में निशुल्क वितरण की

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार आयुष्मान भारत गाइडलाइंस समुदाय आधारित आउटरीच ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन एवं निशुल्क होम्योपैथिक औषधि शिविर ग्राम सभा लखनपुर बाजपुर मे आयोजित किया गया।शिविर मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल द्वारा परामर्श एव पोषण सम्बन्धित जागरूकता अभियान चलाया गया,फार्मेसिस्ट वतन कुमार द्वारा होम्योपैथिक औषधियो का निशुल्क वितरण किया गया , साथ ही 27 लोगो की निशुल्क ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर की जांच की गई ।योग अनुदेशक (महिला)शहनाज द्वारा योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया जिसमे 24 बच्चो सहित ग्रामीणो ने प्रतिभाग किया ।आशा कार्यकर्ती नीलम देवी एव आंगनवाड़ी कार्यकत्री रेनु यादव द्वारा जनसंपर्क एव प्रचार प्रसार किया गया।आउटरीच होम्योपैथिक शिविर का फीडबैक
ग्राम सभा लखनपुर बालक राम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous post

पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तंमचे सहित किया गिरफ्तार

Next post

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बिगड़ी बच्चे की तबियत: टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोकी गई नॉन स्टॉप ट्रेन, 10 मिनट तक खड़ी रही

Post Comment

You May Have Missed