अवधेश पांडे ब ने श्री रामलीला कमेटी शमशाबाद के अध्यक्ष
महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।
शमशाबाद फर्रुखाबाद। कस्बा शमशाबाद में स्थित गुमटी महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री रामलीला कमेटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष के संबंध में विस्तृत रूप से मौके पर मौजूद लोगों से चर्चा हुई। तथा पिछले वर्ष हुई रामलीला पर खर्च की विस्तृत रूप से चर्चा हुई। जिस पर आपस में नोक झोंक भी हुई। गण मान्य लोगों ने बीच में पड़कर मामले को रफा दफा किया। सर्वसम्मति से इस वर्ष की रामलीला के लिए अवधेश कुमार पांडे को कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। तथा अध्यक्ष से कमेटी की कार्यकारिणी शीघ्र घोषित करने को भी कहा गया। श्री पांडे के अध्यक्ष घोषित होने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया।
Post Comment