राजमिस्त्री की हत्या कापुलिस को नहीं मिला कोई सुराग हत्या की गुत्थी अनसुलझी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्टर सुधीर सिंह

कायमगंज / फर्रूखाबाद/
कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरईमठ में राजमिस्त्री रक्षपाल की रहस्यमयी हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जांच में है। घटना को 10 दिन बीत चुके हैं। पुलिस अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है। 6 अप्रैल की शाम को रक्षपाल मजदूरी के पैसे लेने भारत के घर गया था। दो घंटे बाद उसका शव श्याम सिंह के बाग में मिला। गले पर रगड़ के निशान थे। परिजनों ने भारत, उसकी पत्नी शशि और दो अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दस दिन तक कुछ संदिग्धों से पूछताछ की। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि हत्या बाग में हुई या शव को वहां फेंका गया। आरोपी भारत का परिवार कह रहा है कि रक्षपाल उनकी बेटी के नहाने के समय घर में घुसा था। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह कहानी हत्या को सही ठहराने के लिए गढ़ी गई। सीओ संजय वर्मा के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भिन्नता के कारण विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment