×

स्कूल पढ़ने जा रहे साइकिल सवार भाई बहन को प्राइवेट बस ने मारी टक्कर दुर्घटना में भाई बहन गंभीर रूप से घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सुबह स्कूल पढ़ने जाते समय साइकिल सवार भाई बहन को एक निजी बस के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भाई बहन को उपचार के लिये कानपुर भेजा गया है। तिर्वा कोतवाली के सियापुर गांव निवासी छविनाथ की 17 वर्षीय बेटी आकांक्षा और 13 वर्षीय बेटा हिमांशु गुरुवार की सुबह एक ही साइकिल से स्कूल जाने के लिये घर से रवाना हुये थे। तिर्वा कन्नौज मार्ग पर बेहरिन गांव के निकट आई टी आई कॉलेज के निकट जैसे ही दोनों स्कूली बच्चे पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार निजी बस के चालक ने साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जहां साइकिल बस में फंस गई वहीं दोनों बच्चे उछल कर दूर जा गिरे, और गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना का मंजर देखा तो घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। थोड़ी दूरी तक बस चालक ने बस को भागने का प्रयास किया। लेकिन बस के नीचे साइकिल फसी होने के कारण बस का चालक बस को थोड़ी दूर तक ही भगा सका बाद में बस छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां बस को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। वहीं दोनों घायल बच्चों को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया। यहां हालत चिंताजनक होने के कारण दोनों बच्चों को हायर हॉस्पिटल कानपुर के लिये रिफर कर दिया गया। उपचार के दौरान दोनों बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। उपरोक्त मामले में पुलिस बस के चालक की तलाश कर रही थी।

Post Comment

You May Have Missed