अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई 18 वाहन किए गए सीज, 85 हजार रुपए का जुर्माना और 25 हजार टैक्स वसूला
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट मनोज जौहरी

फर्रुखाबाद।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने नगर के विभिन्न स्थानों पर ई-रिक्शा की जांच की। चेकिंग के दौरान बस अड्डा, आईटीआई चौराहा, मसेनी चौराहा और सेन्ट्रल जेल चौराहे पर कार्रवाई की गई। जांच में कमियां पाए जाने पर 18 ई-रिक्शा को सीज किया गया। विभाग ने इन वाहनों पर 85 हजार रुपए का जुर्माना और 25 हजार रुपए का टैक्स लगाया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में अपंजीकृत और अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान प्रदेशभर में सघन चेकिंग की जा रही है।

Post Comment