स्टोन क्रेशर पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर लूटी नकदी
न्यायालय के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
स्वार/ रामपुर सीमावर्ती क्षेत्र स्वार में स्टोन क्रेशर पर हमला कर मारपीट कर लूट के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बाजपुर निवासी तेजा,सुधीर कुमार गोडे, काशीपुर स्थित परमानंदपुर निवासी संदीप सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घोसीपुरा पट्टीकलां निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने न्यायालय की शरण लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चार अप्रैल की रात करीब ग्यारह बजे उनके स्टोन क्रेशर पर हमला कर मारपीट और लूटपाट की गई।
पीड़ित ने बताया कि कुंदनपुर स्थित गंगा स्टोन क्रेशर पर एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार पांच व्यक्ति पिछले गेट से जबरन अंदर घुस आए। इनमें तेजा, बाजपुर निवासी सुधीर कुमार गोड़े, उत्तराखंड काशीपुर परमानंदपुर थाना आईटीआई निवासी संदीप सिंह और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। मनप्रीत सिंह के मुताबिक, आरोपियों ने खुद को उत्तराखंड के अधिकारी बताते हुए रॉयल्टी चेक करने की बात कही। जब उनसे आईडी कार्ड मांगा गया और पिछले गेट से आने का कारण पूछा गया तो वे भड़क गए और गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनकी जेब से सात हजार रुपये नकद और गले से सोने की चैन भी लूट ली। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को हमलावरों से बचाया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना स्वार में दी जिस पर पुलिस में मुकदमा नहीं लिखा। उन्होंने आठ अप्रैल को पुलिस अधीक्षक रामपुर को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाद में पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर स्वार कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Comment