×

कश्मीर से कन्या कुमारी तक कलश मिशन का आरंभ

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के के
फर्रुखाबाद –

फर्रुखाबाद के स्वराज कुटीर रोडवेज बस अड्डे के निकट
महामंडलेश्वर कृष्णा नन्द जी
महाराज ने प्रेस वार्ता कर बताया
मैं कश्मीर से कन्या कुमारी तक
जनवरी में कलश मिशन का आरंभ किया हैं जिसके अंतर्गत
सनातन धर्म का प्रचार कार्य चल
रहा है हमें आज एक होने की आवश्यकता है संगठन में शक्ति
होती हैं सनातन धर्म का मतलब
सभी धर्म आते है अभी हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया था
उसमें भी सभी वर्ग के लोगों ने
बढ़ चढ़ कर योगदान दिया इसी प्रकार हमें अपने सारे त्यौहारों पर एकता दिखानी होगी मैने काफी लोग जो अपने धर्म से विमुख हो रहे थे उनको दूसरे
धर्म में जाने से रोका हैं हमें अपने
धर्म की चर्चा करनी चाहिए शरीर ओर धर्म पांच तत्व मिला कर बना है
आज सरकारी योजना का सबसे बड़ा फायदा सर्व समाज को मिल रहा है इस अवसर पर भइयन
मिश्रा अमरीश जी महराज मुकेश
विकास मोहित आदि बड़ी संख्या
में लोग मौजूद रहे।

Previous post

जिला मुख्यालय पर बंगाल हिंसा को लेकर हिंदू संगठनों ने बंगाल की सीएम के खिलाफ जताया आक्रोश

Next post

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील तिर्वा में डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद और इंजीनियरिंग कॉलेज का भी किया निरीक्षण

Post Comment

You May Have Missed