हवन पूजन के साथ भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


कायमगंज/फर्रूखाबाद
नगर क्षेत्र के ग्राम घसिया चिलौली स्थित हाथी बाली
देवी मंदिर में हवन पूजन के पश्चात् भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रों के साथ की गई उसके पश्चात भगवान चित्रगुप्त को वस्त्र पहना कर भोग लगाया गया इस मौके पर कायस्थ समाज के लोगों ने पुष्प चढ़ाकर भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा कायस्थ समाज के वरिष्ठ सुभाष कृष्ण सक्सेना, पुरुषोत्तम सक्सेना, मनोज जौहरी,पवन,अजय, प्रदीप, राजीव शरण, अवधेश, विजय, गगन, डॉ ग्रीस, आशुतोष, भोले कृष्ण, रंजीत रतन, राजू, मनोज, माधव, प्रदीप, अनिल, हरेंद्र,
रूपकुमार ममता, यशिका,प्रीती,
अजीत, राजेंद्र बाबू, नितिन, अरविंद, महेश, डॉ सतीश चंद्र, राकेश, विशन मुरारी लाल, कमल,
अल्का, ईश्वर देवी, दीपशिखा, सुनीता, मितलेश, मीरा, छाया, नीता, शालिनी, आरती, अल्का, सर्वेश, सरोज, नव्या, प्रीती, राजीव रंजन, राजीव, आशुतोष ईशू, अजय, गगन, संजय, रूपम, विनीत सक्सेना, पवन सक्सेना, कुमुद,अरविन्द, अन्नू, शिवेंद्र, मनोज श्रीवास्तव, लवी सक्सेना, पार्थ, राजेश, विशन रिंकू, सर्वेश, धीरज, राजेंद्र सक्सेना, मेजर आशू सक्सेना, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
Post Comment