×

मानीमऊ में किराने की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश जनपद कन्नौज के जिला अध्यक्ष राज शर्मा के नेतृत्व में व्यापार प्रकोष्ठ की मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को एक ज्ञापन मानीमऊ में उमेश दुबे की किराना की दुकान में विगत रात्रि 4/5 अप्रैल को अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग पांच लाख रुपये का सामान चोर चुरा ले गए थे। लगभग 20 दिन हो जाने के बाद भी आज तक किसी भी चोर को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। चोरी का खुलासा न होने की वजह से मानीमऊ में व्यापारियों में रोष पनप रहा है। जिला अध्यक्ष राज शर्मा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए वार्ता की गई । मीटिंग में रात्रि में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग राज शर्मा के द्वारा की गई। समाजसेवी विनय दुबे द्वारा मानीमऊ में क्रॉसिंग के पास पुलिस बैरियर लगाने का आग्रह अपर पुलिस अधीक्षक से किया गया।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिला संरक्षक विनय दुबे, नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, नगर महामंत्री अभय कटिहार, संजीव पटेल, उमेश दुबे, सचिन शुक्ला, एवं अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Previous post

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मरने वालों की आत्मा की शान्ति के लिए समाजवादी पार्टी कन्नौज कार्यालय पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

Next post

अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने हेतु की गई जागरूकता बैठक

Post Comment

You May Have Missed