जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मरने वालों की आत्मा की शान्ति के लिए समाजवादी पार्टी कन्नौज कार्यालय पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार




कन्नौज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों की दर्दनाक हत्या से पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले की समाजवादी पार्टी कन्नौज इकाई ने कड़ी निंदा करते हुए आज जिला कार्यालय पर कैंडल यात्रा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लेकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य एवं पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, ने कहा, “यह हमला भारत की अखंडता और भाईचारे को तोड़ने की साजिश है, लेकिन आतंकियों की मंशा कभी सफल नहीं होगी। देशवासी पहले से अधिक एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करेंगे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार खुफिया एजेंसियां और केंद्र सरकार आतंकी गतिविधियों को रोकने में विफल रही है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा सवाल है।उन्होंने कहा, देशवासियों का मनोबल गिराने की जो साजिश रची गई है, उसका जवाब हम एकता, शांति और सह-अस्तित्व से देंगे। भाजपा सरकार ने कश्मीर को लेकर जितने भी दावे किए थे, आज की घटना उन सभी दावों की पोल खोलती है। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी आतंकवाद खत्म नहीं हुआ। घटना स्थल पर सुरक्षावलों की तैनाती रही होती तो आतंकीयों को लोगों की पहचान पूछ पूछ कर हमला करने का समय नहीं मिलता। लेकिन सरकार की नाकामी से घटनाएँ और बर्बर होती जा रही हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव ने कहा, “हर आतंकी हमले के बाद सरकार शहीदों के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन ज़मीन पर सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी हैं। केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर देश में निर्दोष नागरिक कब तक मारे जाते रहेंगे। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन ने कहा, समाजवादी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रहित में हर संघर्ष के साथ है, लेकिन भाजपा सरकार की ‘राष्ट्रवाद की नौटंकी’ अब देश नहीं देखना चाहता। देश को सुरक्षा चाहिए, दिखावा नहीं। हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और केंद्र सरकार से जवाब मांगते हैं। इस भावुक अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, विवेक पाल, आनंद बाबू यादव, अजय कश्यप, अर्चना मिश्रा, बबलू कुरैशी, तुफैल अहमद, राकेश कठेरिया, संदीप यादव, दीपक नेता, सतेंद्र दोहरे, उदय प्रताप सिंह, सिबतैन रजा, नेम सिंह यादव, रोहित कुशवाहा,सुधीर कश्यप, बी पी यादव,सुनील दिवाकर, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहे। सभा के अंत में ‘भारत माता की जय’ ‘शहीदों अमर रहें’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘देश की एकता जिंदाबाद’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
समाजवादी पार्टी ने सरकार से आतंकवाद पर ठोस नीति बनाने, सुरक्षा बलों को अत्याधुनिक संसाधन देने और आतंक को जड़ से समाप्त करने की ठोस कार्ययोजना की मांग की।


Post Comment