×

हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

. यूपी
रामपुर थाना गंज में नियुक्त हे0का0 मौ0 उमर द्वारा थाना गंज परिसर में आवास पर सरकारी पिस्टल से स्वयं के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है ।
घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है जिसमें मृतक ने अपने हस्तलेख में लिखा है कि “मैं मोहम्मद उमर बिना किसी पर इल्जाम लगाए स्वयं आत्महत्या कर रहा हूं ।
रामपुर के कप्तान साहब बहुत अच्छे हैं । मेरे बड़े भाई और छोटे भाई मुझे माफ करना मेरे बच्चों को अपने बच्चों की तरह पालना मैं बहुत मानसिक तनाव में हूं मेरा दिमाग कुंद हो गया है ।
मुझे कुछ भी याद नहीं रहता । विद्यासागर मिश्र कप्तान साहब मेरे परिवार की मदद करना” मोहम्मद उमर
समस्त वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं । संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बाइट अतुल कुमार श्रीवास्तव asp रामपुर

Post Comment

You May Have Missed