जिला मुख्यालय पर धरना, प्रदर्शन: ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्य बोल भुगतान करो या सत्ता छोड़ो, ठग बेईमानों भारत छोड़ों
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।




फिरोजाबाद। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने विभिन्न चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वालों के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर विरोध जताया। वहीं, निवेश करने वाले लोगों के ब्याज सहित रुपये वापस कराए जाने की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रवेंद्र सिंह धनगर ने कहा कि राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई है। देश की विभिन्न कंपनियों, सासाइटी, निधि, फर्म, कारपोरेशन आदि में 42 करोड़ ठगी पीड़ितों की जमा धनराशि का दो से तीन गुना भुगतान 180 दिनों में कराया जाए। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिन कंपनियों ने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की। उन कंपनियों को अधिकार सरकार और डीएम, एसएसपी द्वारा दिए गए। यहां तक कि कई कंपनियों का उद्घाटन भी नेताओं और अधिकारियों द्वारा किए गए। अपनी मेहनत की जमा पूंजी कंपनियों में जमा करने के बाद कंपनियां दिवालिया हो गईं या लोगों के पैसे लेकर भाग गई। निवेश करने वाले लोगों का पूरा पैसा वापस कराना सरकार का काम है। उन्होंने सरकार से तीन मांगें रखीं। जिनमें देश के 2.5 करोड़ बेरोजगारों की सामाजिक प्रतिष्ठा, सम्मान एवं रोजगार प्रदान किया जाए। संपूर्ण देश को ठग मुक्त, बेईमान रहित राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जाए। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि भुगतान करो या सत्ता छोड़ो, ठग बेईमानों भारत छोड़ों। मांग पूरी न होने पर एक मई से संसद का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।


Post Comment