×

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या से जनमानस में आक्रोश

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने का मामला लोगों में तीव्र आक्रोश के रूप में निकलकर सामने आ रहा है। जगह जगह आतंकवाद का पुतला जलाने से लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है।
मोमबत्तियां जलाकर और पैदल मार्च निकालकर
आतंकी हमले का शिकार हुये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
राजनैतिक दलों से लेकर विभिन्न हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने की मांग देश की सरकार से कर रहे हैं।
शुक्रवार की सायं कन्नौज जिले के तिर्वा नगर में तिर्वा व्यापार मंडल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पहले तिर्वा कन्नौज मुख्य मार्ग पर तिर्वा नगर के गांधी चौक चौराहे पर आतंकवाद का पुतला जलाकर जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये, वहीं कुछ समय बाद ही जिलाध्यक्ष बीजेपी वीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में युवाओं की भीड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मृतक पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना जताते हुये कैंडल भी जलाई और श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद तिर्वा नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी गांधी चौक पर ही मोमबत्तियां जलाकर आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों सहित तिर्वा कोतवाली पुलिस बल भी मौजूद नजर आया।

Previous post

शिकायत में सबसे ज्यादा प्रेरणा पोर्टल पर छात्राओं के पंजीकरण लंबित होने पर शिकोहाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी को चार्ज शीट और वेतन रोकने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Next post

बुद्ध कथा का उमेश वाजपेई ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Post Comment

You May Have Missed