×

हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड परीक्षा परिणाम में अनुराधा राजपूत ने इंटर में प्रदेश की मेरिड सूची में पाया नवां स्थान

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2024/2025 की परीक्षा में कन्नौज ने भी अपनी जगह बनाये रखी।
बताते चलें कि, शुक्रवार को परीक्षा परिणाम दोपहर साढ़े 12 बजे यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा घोषित करते ही मेधावियों और प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं खुशी से चहक उठे।
कन्नौज जिले ने भी प्रदेश की मेरिड सूची में अपना कब्जा बरकरार रखा।
कन्नौज के तिर्वा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अनुराधा राजपूत पुत्री राजीव कुमार ने प्रदेश की मेरिड सूची में नवां स्थान पाकर जिले और क्षेत्र के अलावा अपने परिवार और गुरुजनों का नाम रोशन किया।
अनुराधा 500 में 476 अंक पाकर 95.20% पर रहीं।
इसी प्रकार विद्या मंदिर के ही मेघावियों ने जिले की टॉप टेन सूची में भी अपनी जगह बनाई।
इनमें इंटर में अंजली राजपूत पुत्री राजेन्द्र कुमार सिंह ने 500 में 472 अंक पाकर दूसरा स्थान, गरिमा पुत्री संजीव राजपूत ने 470 अंक पाकर तीसरा स्थान, अक्षिता सिंह पुत्री शशिकांत सिंह ने 467 अंक पाकर चौथा स्थान, दिव्या राजपूत पुत्री जानकी प्रसाद ने 463 अंक पाकर पांचवां स्थान, पाया।
इसी प्रकार अमन पुत्र अवधेश कुमार और आकांक्षा पाल पुत्री शिवपाल सिंह ने 462/462 अंक पाकर छठवां स्थान पाया।
मयंक पुत्र जितेंद्र कुमार, नैंसी पुत्री सूर्यकांत राजपूत, प्रज्ञा पुत्री सीमंत त्रिवेदी ने एक साथ 500 में 459/459/459 अंक पाकर आठवें स्थान पर रहे।
नवें स्थान पर कविता पुत्री विपिन चौहान 458 अंक, और गुंजन राजपूत पुत्री वीरभान सिंह ने 500 में 457 अंक पाकर जिले की टॉप टेन सूची में 10 वें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
इसी प्रकार 0
विद्या मंदिर तिर्वा के ही हाईस्कूल की परीक्षा की जिले की टॉप 10 सूची में सरस्वती विद्या मंदिर के हरेंद्र राजपूत पुत्र हरीराम के अलावा निखिल पुत्र राघवेंद्र सिंह नेएक साथ 600 में 577अंक पाकर जिला टॉप किया, और पहले नंबर पर रहे।
कृति यादव पुत्री धीरेन्द्र प्रताप ने 576 अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
इसी प्रकार चौथे नंबर पर निधि राजपूत पुत्री जंग बहादुर और निशा पुत्री कौशल कुमार 573 अंक पाकर रहीं।
पांचवें स्थान पर आकाश पुत्र कमलेश कुमार, हर्ष पुत्र प्रदीप कुमार, प्रांजल पुत्र सुशील कुमार, प्रतीक पुत्र पृथ्वीनाथ राजपूत, वर्षा पुत्री रामनरेश रहे। इन्होंने 600 में 569/569 अंक पाए।
छठवें स्थान पर तिर्वा नगर के मंडीबाजार सर्राफा गली के निवासी लालू मेडिकल स्टोर के संचालक लालू उर्फ मनीष कुमार के पुत्र रितेश वर्मा ने 600 में 568 अंक पाकर अपना जिले में स्थान बनाया।
सातवां स्थान आभाष पुत्र महादेव ने 566 अंक के अलावा जिला टॉप सूची में दसवें स्थान पर वर्षा राजपूत पुत्री राजेश राजपूत ने 562 अंक पाकर हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में जिले की सूची में अपनी जगह बनाई।
सभी प्रतिभाशाली सफल छात्रों और छात्राओं को विद्यालय में प्रधानाचार्य के अलावा ब्लॉक प्रमुख तिर्वा अजय वर्मा, विद्यालय के सदस्य त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी सहित विद्यालय स्टॉफ ने स्वागत कर मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
इसी प्रकार तिर्वा नगर के ही महेंद्र नीलम कॉलेज और महाराणा प्रताप कॉलेज में भी मेधावियों की सफलता पर जश्न का माहौल नजर आया।
विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों द्वारा सफलता पाने वाले मेधावियों का स्वागत कर मिठाई खिलाई गई, और बधाई दी गई।
अन्य सफल बच्चों की जिला स्तर की सूची उपरोक्त विद्यालयों द्वारा जारी की गई।
इसी प्रकार अन्य विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।
गौतम बुद्ध कॉलेज में अंशिका राजपूत 92% अंक पाकर हाईस्कूल टॉपर रहीं। जबकि पायल गुप्ता 87.40%अंक पाकर इंटर कॉलेज टॉपर रहीं। विद्यालयों में जश्न और बधाई देने का सिलसिला सायं तक जारी रहा।

Post Comment

You May Have Missed