×

दो पहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य लगाए–टी एस आई अरशद।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

गुरसहायगंज/कन्नौज। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देश एवं क्षेत्राधिकार कुलवीर सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को टीएसआई अरशद अली द्वारा कस्बा गुरुसहाय गंज में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करते हुए कस्बा चौकी चौराहा,पूर्वी क्रासिंग,रामगंज तिराहा पर यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान अरशद अली द्वारा कस्बा चौकी चौराहे पर नो इंट्री में प्रवेश करने पर एक प्राइवेट बस सहित 10 अन्य वाहनों के चालान किए गए।टीएसआई द्वारा बताया गया कि सभी लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि अधिकांश मोटरसाइकिल चलाते समय एक्सीडेंट होने पर सर में चोट लगने से अत्यधिक मौतें होती हैं। इसलिए जरूरी है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे,टीएसआई अरशद द्वारा वाहन चालकों को हिदायत की गई कि जिन वाहनों के फिटनेस,प्रदूषण,बीमा आदि नहीं है वह जल्द से जल्द करा ले और जिन वाहनों के परमिट कन्नौज जनपद के नहीं है वह अपने-अपने जनपद में ही वाहन चलाएं।यदि कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में आरक्षी मनोज कुमार,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed