×

नाबालिक से रेप मामले में पुलिस ने दो को पकड़ कर भेजा जेल


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नाबालिक से रेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नाबालिक के गर्भवती होने पर रेप का राज खुला था। मां की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय मासूम से बलात्कार मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर गांव के ही पंकज व अमित के खिलाफ बलात्कार का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्में में कहा गया था कि नाबालिक के गर्भवती होने के बाद राज खुला था। पुलिस ने नाबालिक का मेडिकल परीक्षण कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपित पंकज व अमित का मेडिकल सीएचसी में करा कर न्यायलय में पेश किया। जहां दोनों को जेल भेज दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed