बीमारी से परेशान अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या, परिवार मे मचा कोहराम,पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
मोहल्ला गंगा टोला निवासी एक अघेड़ ने बीमारी से तंग आकर आत्माहत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार सुबह नगर के मोहल्ला गंगा टोला निवासी 51 बर्षीय रियासुद्दीन ने घर के कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कपड़े लेने गए बड़े पुत्र अरमान ने कमरे में पिता का शव लटका देख तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। घर के आस पास मोहल्लेवासियों की भीड़ लग गयी। परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र अरमान ने बताया कि उसके पिता काफी लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे। बीमारियों की वजह से पिता मानसिक रूप से परेशान रहते थे। जिसके चलते आज उन्होने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के दो पुत्र अरमान , गुलफाम व तीन पुत्रियां आशिफा ,रेशमा व गुलफ्शा हैं। मृतक की पत्नी अफसाना बेगम का रो रोकर बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतु भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Post Comment