संकिसा बौद्ध महोत्सव की तैयारी की बैठक 8 को
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद।विश्व प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा के बौद्ध महोत्सव को लेकर 8 सितंबर को आवश्यक बैठक बुलाई गई है। धम्मालोको बुद्ध विहार समिति के प्रबंधक राहुल शाक्य एवं उप प्रबंधक व कार्यालय सचिव रघुवीर शाक्य ने 8 सितंबर को दोपहर 11 बुद्ध विहार के सभागार में बैठक का आयोजन किया है। बैठक में बौद्ध स्तूप पर अतिक्रमण को हटवाने की रणनीति बनाई जाएगी। मालूम हो कि अराजक तत्वों ने स्तूप के ऊपर मूर्तियां रख कर अतिक्रमण किया है।बैठक में संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल को विश्व धरोहर में शामिल कराने पर विचार किया जाएगा। बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस साल 16- 17 अक्टूबर को संकिसा में होने वाले बौद्ध महोत्सव को सफल बनाने की कारगर योजना बनाई जाएगी। बुद्ध विहारों की जननी धम्मालोंको बुद्ध विहार को सुचारू रूप से चलाई जाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे।बैठक में जनपद एटा से निर्वाचित सांसद देवेश शाक्य उर्फ बिल्लू का प्रथम बार बुद्ध विहार आगमन पर स्वागत किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता धम्मालोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर साथ करेंगे। बुद्ध विहार के प्रबंधक राहुल शाक्य एवं उप प्रबंधक रघुवीर शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बुद्ध विहार से संबंधित सभी संस्थाओं एवं धर्मालंबियों से बैठक में समय से भाग लेने की अपील की है।
Post Comment