ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा ।रामताल वृन्दावन रोड पर एक थार गाड़ी UP 85 CE 0202 ने ऑटो सं0 UP 85 AT 2864 में टक्कर दी जिससे टैम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सामने से आ रहे ट्रैलर सं0 RJ 11 GB 6429 द्वारा आटो सवार लोगों को कुचल दिया । जिनमें 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व एक गम्भीर रुप से घायल हो गया । घायल को राहगीरों द्वारा सिटी अस्पताल मथुरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जिसकी हालत नाजुक है, मृतको में से एक की पहचान साबिर पुत्र सईद निवासी वाल्मीक नगर भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा। के रूप में हुई है, परिजनों को जानकारी देदी है, अन्य 3 मृतकगण अज्ञात के शव व घायल व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे है, मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, घटनास्थल से डम्फर एवं थार गाडी व ऑटो को हटवा दिया गया है।