थाना आईटीआई पुलिस ने नशा बेचने वालों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: आईटीआई थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थो का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाहीं की गई । उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई के नेतृत्व में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा खड़कपुर देवीपुरा स्थित कृष्णा मेडिकोज में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी अलीगंज रोड गिन्नीखेड़ा काशीपुर उम्र के कब्जे से एक पिट्ठू बैग के अन्दर से 13 पैकेट के अन्दर कुल 3120 कैप्सूल SPASPROX Paracetamol Dicyclomine Hydrochloride & Tramadol Hydrochloride Capsule व एक भूरे रंग
बैग के अन्दर 11 पैकेटों कुल 2200 कैप्सूल Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride & Acetominephen (कुल 5320 कैप्सूल) बरामद किये गये। उक्त कैप्सूलों का क्रय-विक्रय एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबन्धित है । उक्त बरामदगी के आधार पर थाना आईटीआई में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित कुमार उपरोक्त पंजीकृत किया गया । पुलिस पुछताछ में बताया कि वह कैप्सलों को ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद यूपी से किसी एम.के. नामक व्यक्ति से लेकर आया है । यूपी से सस्ते दामों में कैप्सूल खरीदकर काशीपुर क्षेत्र में लाकर महंगे दामों में बेचने की बात बताई गयी है । पुलिस पूछताछ में बताए व्यक्तियों के नाम पते का सत्यापन व जानकारी कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
Post Comment