×

नेपाली व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में डीपीआरओ ने खुली बैठक बुलाकर की जांच

ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद

बहराइच थाना सुजौली क्षेत्र के बरखड़िया में आज डीपीआरओ के नेतृत्व में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मैकू पुत्र सुकई उर्फ कल्लू द्वारा यह शिकायत की गई थी कि मैकू पुत्र कल्लू नाम से किसी नेपाली व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया गया था। उसी संबंध में जांच के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाई गयी थी। व्यक्ति सही है या गलत उक्त क्रम में या बैठक बुलाई गई थी। एक सप्ताह पूर्व शिकायत कर्ता उपस्थित नही थे। इस बार की बैठक में शिकायतकर्ता उपस्थित नही हुए उनको जो पत्र दिया गया था उसकी उन्होंने रिसीव करने से मना कर दिया था। डुग्गी भी पिटवाई गयी। बैठक में जो सहमति दी गयी है उसे जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान जयप्रकाश ग्राम पंचायत सचिव दीपक चौधरी ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राज किशोर मिश्रा, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य मोहम्मद इदरीश आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed