रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली विकासखंड निवासी सोनिया, पत्नी प्रवीण कुमार हरिजन, पिछले कई महीनों से भारत सरकार की मुफ्त राशन योजना से वंचित हैं। प्रवीण कुमार मोची का काम करके किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण करता है, सरकारी लापरवाही ने उनके जीवन को और कठिन बना दिया है।
बताया गया कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते सोनिया का राशन कार्ड बिना किसी पूर्व सूचना अथवा जांच के काट दिया गया। प्रवीण कुमार ने बताया कि वे कई बार संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा चुका है, हर बार सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया गया, अभी तक राशन कार्ड को बहाल भी नहीं किया गया।
सोनिया ने आंखों में आंसू लिए हुए कहा।
गरीबों के लिए यह मुफ्त राशन ही एकमात्र सहारा है वो भी चीन गया।