×

फखरपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी के लाइन हाजिर होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल।

ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद

बहराइच शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने नया एक्शन लेते हुए फखरपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। देर रात की गयी एसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सबसे अधिक बेचैनी थाने में कुर्सी पर बैठे थानेदारों को है, देर रात पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के इस एक्शन के बाद हर थाने के थानेदारों की जुबान पर सिर्फ एक सवाल है कि अगला नंबर किसका है?बहराइच में फखरपुर थानाध्यक्ष पर कप्तान का चला हन्टर, अगला नंबर किसका: बहराइच जिले में चित्रकूट से स्थानांतरित होकर पहुंची पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला निरंतर एक्शन मोड में है। जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने बीते सप्ताह विशेश्वरगंज और जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षकों को उनके पद से हटाते हुए लाइन हाजिर कर दिया था इसके बाद कई सिपाही और दरोगा भी अब तक इधर से उधर हो चुके हैं। अभी लोग कुछ सोच पाते इससे पहले ही शनिवार देर रात एसपी ने फखरपुर थानाध्यक्ष को भी क्लीन बोल्ड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है, लाइन हाजिर होने का कारण जिम्मेदारी के प्रति ढिलाई है, कुंडासर गांव में युवती पर चाकू के हमले सहित एक भाजपा कार्यकर्ता के अपमान का भी आरोप है ।एसपी की इस कार्यवाही के बाद जिले भर के थानेदारों में हड़कंप मच गया है, लोग दबी जुबान से सिर्फ यही पूछ रहे हैं कि अगला नंबर किसका है।

Previous post

बड़ी घटनाओं से दहला बहराइच डीआईजी ने किया निरीक्षण पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश,मचा हड़कंप

Next post

मकान में सेंध लगाकर चोरों ने पार किया नकदी और जेवरात नए थानाअध्यक्ष को चोरों ने दी सलामी

Post Comment

You May Have Missed