ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कदीर अहमद व उनकी पत्नी नाजिस बेगम हज के मुबारक सफर पर रवाना हुए l हज पर जाने से पूर्व उनको मुबारकबाद देने उनके निबास स्थान ग्राम रम्पुरा शाकर में बड़ी तादाद में अकीदतमन्द पहुंचे l वहीं प्रथम किसान सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष अहमद उल्लाह हज के लिएं रवाना हुए।
इस अवसर पर हाजी अय्यूब अली,शमशीर अहमद,मरगूब आलम, साबिर हुसैन,फिरोज आलम, गुलवेज आलम,जावेद आलम, सज्जन प्रधान, हाजी रईस अहमद, अफसर अली प्रधान, निवर्तमान सभासद सादिक हुसैन,अहसान अली, निसार अहमद,शकील प्रधान, मौलाना इरशाद नूरी,इरफान अली शामिल थे l