×

मकान में सेंध लगाकर चोरों ने पार किया नकदी और जेवरात नए थानाअध्यक्ष को चोरों ने दी सलामी

ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद

बहराइच: मेथौरा गांव में सोमवार रात को चोरों ने एक ग्रामीण के मकान में सेंध लगाकर नकदी समेत हजारों की चोरी की। जबकि दूसरे मकान में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के लोग जाग गए। जिस पर सभी फरार हो गए। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेथौरा निवासी संदीप कुमार सिंह पुत्र परमहंस सिंह सोमवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो रहे थे। देर रात को अज्ञात चोरों ने पीछे के मकान में सेंध लगा दिया। इसके बाद चोरों ने 10हजार रूपये नकदी, सोने और चांदी के जेवरात, काफी मात्रा में फूल के बर्तन की चोरी की। कुछ दूरी पर बक्सा खाली कर सभी ने छोड़ दिया। इसके बाद चोर पड़ोसी दीपक सिंह के छत पर चढ़े, इसी दौरान परिवार के लोग जग गए। इसके चलते यहां चोरी नहीं हो सकी है। संदीप कुमार सिंह के यहां लगभग एक लाख के मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है। परिवार के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

Previous post

फखरपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी के लाइन हाजिर होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल।

Next post

प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय द्वारा दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजें सलाखों के पीछे।एक पीकप गाड़ी से 76 पेटी 681 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।

Post Comment

You May Have Missed