युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम
ईस्ट इंडिया टाइम्स / संवाददाता मेराज अहमद
बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र में खड़ी ट्रक्टर ट्राली से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई देर रात्रि 12 बजे के आसपास लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय मार्ग बसंता मोड़ पर गन्ना लाद रही ट्रक्टर ट्राली से मोटरसाइकिल नं UP40X6551से रुकनापुर से गजाधरपुर की तरफ अपने घर जा रहे वृजेश वर्मा निवासी महमूदपुर थाना फखरपुर की मोटरसाइकिल कल दोपहर गन्ना लदी आपस मे टकराई ट्रालियों की चपेट में आ गया और बाइक जाकर दूर गिरी खुद सड़क पर गिर पड़ा मौके से निकल रहे अज्ञात वाहन रौंदते हुए निकल गए जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।गस्त पर निकले एस आई बिंदेश्वरी यादव द्वारा तत्काल शव को कब्जे में लेकर परिजनों को शुचित किया और सड़क किनारे खड़े ट्रक्टर ट्राली को थाने ले गए।एस आई ने बताया मृतक व्यक्ति की सिनाख्त की गई बृजेश वर्मा पुत्र शोभाराम वर्मा निवासी महमूदपुर शिवराजपुर थाना फखरपुर का रहने वाला है।शव का पंचनामा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। लगातार मौतों का कारण बन रही खड़ी ट्रालियां।गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां लगातार दुर्घटना का सबब बनती जा रही हैं कल 3:00 बजे आपस में ओवरटेकिंग के चक्कर में टकराई दो ट्रालियों गन्ना सहित सड़क किनारे पलट गए थे जिससे देर रात किसानों द्वारा सड़क किनारे दूसरी ट्राली लगाकर गन्ना लादा जा रहा था जिससे टकराकर बाइक चालक की मौत हो गई ऐसी घटनाएं हमेशा क्षेत्र में आए दिन घटती रहती हैं कहीं ट्रैक्टर ट्राली पंचर होने से सड़क किनारे ही खड़े हो जाते हैं और कहीं पलटने से स्थानीय प्रशासन से मांग है ऐसी दुर्घटनाओं पर काबू पर लगाम लगे जिससे किसी की मां की गोद सूनी ना हो अब तक दर्जनों जाने खड़ी ट्रालियों में टकराने से जा चुकी है।
Post Comment