रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बडौत कोतवाली पुलिस ने कोताना नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक पुत्र विनोद निवासी ग्राम लदवाड़ी, कोतवाली बागपत बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में एसआई दिनेशपाल, संजीव कुमार, अशोक व प्रदीप कुमार कोताना नहर पटरी पर वाहनों की चे कर रहे थे एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहाल ने बताया आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया।