रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बडौत/छपरौली क्षेत्र के गाँव लूम्ब निवासी इण्टरमीडिएट सीबीएससी की जिला टॉपर्स छात्रा वंशिका चौधरी को ग्राम सेवा संगठन व आर्यन गैलैक्सी एकेडमी के नेतृत्व में स्कूल ग्रुप ने सम्मानित करते हुए छात्रा व उसके परिवार को शुभकामनायें दी।
आर्यन गैलैक्सी एकेडमी लूम्ब की पूर्व छात्रा इण्टरमीडिएट सीबीएससी की जिला टॉपर्स वंशिका चौधरी सुपुत्री अमित कुमार, एवं 92% अंक प्राप्त करने वाली उसकी छोटी बहन रिया चौधरी सुपुत्री ललित कुमार को ग्राम सेवा संगठन के नेतृत्व में आर्यन गैलैक्सी एकेडमी, संस्कार पब्लिक स्कूल, न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल लूम्ब, विजिड़म पब्लिक स्कूल छपरौली, ॠषिकुल विद्यापीठ गंगेरू, श्रीराम पब्लिक स्कूल ककौर कलां ने पटका पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
वंशिका चौधरी व रिया चौधरी के गुरु अनंगपाल आर्य ने कहा संस्कारों से पोषित इन बेटियों ने परिवार का ही नहीं जनपद का नाम रोशन किया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। ग्राम सेवा संगठन के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सरोहा ने कहा आज बेटियाँ सम्पूर्ण विश्व में भारतवर्ष का परचम लहराते हुए, देश का नाम रोशन कर रही है। समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने माता-पिता का कठोर तप, गुरूओं का समर्पण और विद्यार्थी की लग्न लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। माता पिता के त्याग को नजरअंदाज करने वाले को कभी ईश्वर भी क्षमा नहीं करता।
इस अवसर पर दिया चौधरी, भोपाल चौधरी, ललित कुमार, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, मा० अमित कुमार हुड्डा, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार, मा० मोहन शर्मा, मा० सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य अमित कुमार, प्रधानाचार्य विकास कुमार, अमित चौहान, मा० प्रदीप कुमार उपाध्याय, योगेन्द्र कुमार सरोहा, अनंगपाल आर्य, वंश, अंश आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *