ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत,/ राज्य मंत्री (संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग)मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर गौशाला, बसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 136 गोवंश मिले 10 दुधारू गोवंश से दूध प्राप्त हो रहा है। गोवंशों को गुड़ खिलाकर फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य है,सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।”
गौशाला में गोवंशों के लिए गर्मी से राहत देने के लिए कुलर और पंखे चालू अवस्था में पाए गए। वातानुकूलित गौशाला में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था देखी गई, 6 संरक्षक तैनात हैं। पानी की नाद, सीसीटीवी कैमरे (2 सक्रिय), तथा ईयर टैगिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध थीं।
भूसे का भंडारण – 470 क्विंटल भूसा, 20 क्विंटल चोकर, 27 क्विंटल हरा चारा उपलब्ध पाया गया।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए गौशालाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुधन प्रसार अधिकारी रोजाना गौशालाओं का निरीक्षण करें, ताकि भीषण गर्मी में गोवंशों की सेहत और देखभाल सुनिश्चित की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार त्रिपाठी,एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *