ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/चांदीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने धारा 103(1)/109/61(2) बीएनएस के तहत आरोपी अक्षय पुत्र ओमपाल, निवासी ग्राम किवाना, थाना कांधला, जनपद शामली को माननीय न्यायालय से रिमांड पर लिया था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध 32 बोर की पिस्टल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, यह पिस्टल किसी संगीन वारदात में प्रयोग की गई थी इसके जरिये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार रायने बताया आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।