ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। बृहस्पतिवार को चमरावल रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया आतंकी ठिकानों को मलबे में बदल दिया जाए।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले दुनिया कहती थी कि भारत एक नरम देश है। कोई भी कुछ भी करो, भारत कुछ करता ही नहीं है। 2014 के बाद मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश की आंतरिक सुरक्षा में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना बड़ी ही मार्मिक थी। लोगों से नाम, धर्म पूछकर मारा गया। घटना पर स्थानीय मुस्लिम लोगों ने भी मदद की थी। घटना होने के बाद कश्मीर के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की थी। पूरे देश के अन्दर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया था। सभी की मांग थी पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए।
6 व 7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना आतंकवादियों के ठिकाने व उनके हेडक्वार्टरों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ठिकानों पर बमबारी की। इसमें पाकिस्तान की सेना ने भी माना था कि उनके लोग मारे गए। सेना ने बहनों के सिंदूर का बदला लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा अगर देश पर कोई भी आतंकवादी हमला होता है तो हम मानेंगे कि हमारे ऊपर युद्ध कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी व देश की तीनों सेना का अभिनंदन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा एडवोकेट, गन्ना समिति चेयरमैन प्रदीप ठाकुर, पूर्व विधायक लोकेश दिक्षित आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *