ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमरएम

बागपत /बड़ौत / रात करीब तीन बजे हेवा गांव में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने रात की चेकिंग ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल ल
कर दिया है।ग्रामीणों का आरोप है टीम में कोई भी महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी, उस समय घरों में केवल महिलाएं ही मौजूद थीं। मामले को गंभीर से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के तहसील अध्यक्ष पिंटू कुमार ने ऊर्जा विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भाकियू नेताओं का कहना है पहले भी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के नेतृत्व में हुए धरना-प्रदर्शन में अधिकारियों ने आश्वासन दिया था रात्रि के समय कोई भी विजिलेंस टीम रात्रि छापा नहीं मारेगी दिन में जांच के समय घर के सदस्य को साथ रखना अनिवार्य होगा। बावजूद इसके आज विजिलेंस टीम ने शबका, हेवा और मुलसम गांवों में रात में दबिश दी।
“जब मीटर घर से बाहर लगे हैं और पूरी रीडिंग मिल जाती है, तो घर के अंदर चेकिंग का क्या औचित्य है?” — चेकिंग के दौरान विजिलेंस टीम ने किसी को भी सूचना नहीं दी सीधे घरों में घुसने की कोशिश की। ग्रामीण महिलाओं में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है।
भाकियू ने चेतावनी दी है यदि ग्रामीणों को इसी तरह परेशान किया गया तो संगठन बिजली विभाग के सभी केंद्रों, तहसीलों और जिला मुख्यालयों पर जोरदार आंदोलन करंगे।