ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/बड़ौत/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ टी लाल के निर्देश पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली की टीम ने बरनावा के एक निजी अस्पताल पर छापा मारा। जांच के दौरान गांव शाहजहांपुर की आशा कार्यकर्ता प्रवीन एक गर्भवती महिला का प्रसव प्राइवेट अस्पताल में कराती हुई पकड़ी गई। आरोप है आशा प्रवीन ने मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न लाकर एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भेज देती हैं। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं एसटीएस आशीष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कार्यवाही की है। टीम के अनुसार, गांव शाहजहांपुर की महिला सितारा पत्नी सैफ खान को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, सरकार की योजना के तहत उसका प्रसव सीएचसी पर निशुल्क कराया जा सकता था।
यह पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई आशा कार्यकर्ताओं को बड़ौत के निजी अस्पतालों में इसी तरह प्रसव कराते हुए पकड़ा गया था, जिन पर नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बताया जा रहा है आशा प्रवीन को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी,उसने नियमों की अनदेखी की है
संगिनी बहन राजबाला की शिकायत के आधार पर जांच की गई है, सीएचसी अधीक्षक ने आशा प्रवीन की सेवा समाप्ति की संस्तुति मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज दी है।गंभीरता से लेते हुए अन्य आशाओं को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं किसी भी आशा द्वारा सरकारी योजनाओं की अवहेलना की गई तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *