ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने चोरी के सामान और असलहों सहित गिरफ्तार किया है। बीती 25/26 मार्च की रात कोतवाली गुरसहायगंज के काली माता मंदिर,15 मई की रात काली मंदिर, तीन मई को माता सिद्धपीठ मां शीतला देवी मंदिर सियरमऊ जलालाबाद स्थित मंदिर के अलावा 17 फरवरी की रात जिले के थाना इंदरगढ़ के मढ़पुरा स्थित मां काली मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था।
शातिर चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाते हुये हजारों रुपए की पूजन सामग्री और रुपये आदि सामान पार कर दिए था।
उपरोक्त घटनाओं के संबंध में संबंधित थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसओजी, सर्विलांस और संबंधित थाना पुलिस ने जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में आखिर सफलता पाई। उपरोक्त घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों की गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये बदमाशों में नसीम उर्फ नसीमुद्दीन पुत्र आशिक अली निवासी गरीबपुरवा थाना कोतवाली देहात हरदोई 25 वर्ष,
सगीर पुत्र सफीक खान निवासी मोहल्ला इदरीशगंज मस्जिद वाली गली थाना कोतवाली शहर हरदोई उम्र 54 वर्ष, हैं। इनमें सगीर पर 13 जबकि नसीम पर 6 मुकदमे भी संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
पकड़े गये दोनों बदमाशों ने जहां पुलिस की पूंछताँछ में घटनाओं में शामिल होना बताया है, वहीं घटनाओं में शामिल अपने दो अन्य साथियों के नाम जिनमें आशिक अली पुत्र इद्दू गरीबपुरवा हरदोई, और पंकज पटेल पुत्र रामकुमार निवासी खबरामऊ तालग्राम कन्नौज भी बताये हैं।
पकड़े गये बदमाशों ने यह भी बताया कि जिस ज्वेलर्स के यहां चोरी का सामान बेंचा गया, उसका नाम भी फरार साथियों से पता चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस ने घटनाओं में शामिल फरार दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने 15 छोटे बड़े घंटे, दो कटोरी पूजा वाली, एक पंचमुखी दीपक, तीन छोटी लुटिया, एक थाली, एक चांदी हार, के अलावा 2 तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिले के मिरगांवा के निकट उपरोक्त दोनों बाइक सवार बदमाशों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी घटना के खुलासे के दौरान दी गई।
जिले के एसपी बिनोद कुमार और पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में घटनाक्रम का खुलासा किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किये जाने के बाद जेल भेजा गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *