×

धौलादेवी के 22 जूडो बालक, बालिकाओं का राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन

बालिकाओं ने आपने आयु वर्ग में 22 स्वर्ण पदक जीते: हरीश चौहान

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व्यायाम प्रशिक्षक हरीश सिंह चौहान ने बताया विधालयी जनपद स्तरीय जूडो प्रतियोगिता रा.इ.का. जसकोट,लमगड़ा में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में धौलादेवी के विभिन्न विद्यालयों के बालक/ बालिकाओं ने आपने आयु वर्ग में 22 स्वर्ण पदक जीत कर विधालयी राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 18,19,20 सितंबर को आयोजित स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में प्रतिभाग करेंगे।
राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के चयनित अभ्यर्थि राoइoका आरासल्पड़ के अंडर 14 बालक हिमांशु बोरा, नीतीश पाण्डे, अंडर 17 बालिका काजल जोशी, अंडर 19 बालक मोहित भट्ट, भुवन पांडे, अंडर 19 बालिका निशा प्रगाई,
राoइoका खेती की अंडर 19 बालिका तनुजा जीना
राoइoका पालीगुणादित्य का अंडर 19 बालक सुंदर भट्ट, सागर बिष्ट, दीपक, आशीष और राoबाoइoका दन्या की अंडर 17 बालिका कल्पना चिलवाल, विद्यालयी राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी ज्योति बिष्ट, राoइoका, दन्या अंडर 19 बालक पार्थिक गुरुरानी,अंडर 19 बालिका तनुजा आर्या, और लक्ष्मी शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दन्या के अंडर 14 बालक सिद्धार्थ, प्रज्वल धानिक, दीपांशु डसीला, मनीष तिवारी, अंडर 17 बालक युवराज सिंह, मोहित पांडे, ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ।
टीम कोच हरीश सिंह चौहान की सराहना करते हुए
विद्यालय के रा.इ.का आरासलपड प्रधानाचार्य संजय सिंह, रा.इ.का खेती प्रधानाचार्य राकेश पांडे, प्रधानाचार्य रा.बा.इ.का दन्या सुनीता राय, प्रधानाचार्य रा.इ.का दन्या अजहर खान, प्रधानाचार्य रा.इ.का पालीगुणादित्य रमेश चंद्र जोशी, प्रधानध्यापक एल.एस.एन दन्या नवीन पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा जिला खेल समन्वयक नवीन लाल वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी, ब्लॉक खेल समन्वय राजेंद्र सिंह नयाल, व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, नीरज कुमार, राजदीप, क्षेत्रीय अभिभावक जनप्रतिनिधियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Previous post

विन्ध्यनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही विश्वासघात कर वाहन स्वामी की स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार ड्रायवर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

Next post

वाल्मीकि समिति के अध्यक्ष प्रमोद राज हंस उपाध्यक्ष राजू वाल्मीकि बने

Post Comment

You May Have Missed