ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रूखाबाद/कमालगंज/गांव के पास ग्रामीण अपने भैसे नदी के किनारे चरा रहे थे अचानक कई भैसे गायब हों गई। ग्रामीणों द्वारा भैंसो की खोज बीन की गई, भैसे नहीं मिली, ग्रामीणों ने थाना कमालगंज मे भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर दी पुलिस ने दो भैंस और चार चोरो क़ो पकड़कर जेल भेजा।पुलिस सभी आरोपियों को मेडिकल परीक्षण लिए कमालगंज स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंची डॉक्टर ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल लिए रेफर कर दिया पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया गया।