ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। कांग्रेस की जिला कमेटी घोषित हो गई है। 70 प्रतिशत दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, महिलाओं, नौजवानों और वरिष्ठजनों को स्थान दिया गया है। जॉनी यादव को प्रवक्ता, संदीप कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी एवं अजय शर्मा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी एवं यूपी अध्यक्ष अजय राय ने आप लोगो पर जो भरोसा और विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरकर पार्टी की नीतियाँ, सिद्धांतो और इतिहास को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत और झूठ को बेनकाव करके सामाजिक सदभाव कायम कर लोगो की खुशहाली, विकास और सम्मान के लिये मिलकर संघर्ष करना है।