ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर नगर में ताजिया जुलूस निकाला गया। रविवार को कुबेरपुर से शुरू हुए जुलूस में अकीदतमंद मातमी धुनों के साथ ताजिये लेकर आगे बढ़े। श्यामागेट, लोहाई बाजार और गांजा भांग वाली गली मोड़ होते हुए ताजिये कर्बला पहुंचे, जहां नम आंखों से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
बजरिया में चिलौली का ताजिया भी जुलूस में शामिल हुआ। जटवारा से घास का ताजिया और बजरिया बेगराज का अब्दुल रहमान का ताजिया भी जुलूस में जुड़ गया। गली में प्रवेश को लेकर परंपरागत बहस के बाद चिलांका का ताजिया पहले भीतर गया और बाकी ताजिये उसके पीछे चलकर कर्बला मैदान पहुंचे।
शनिवार रात इमामबाड़ों में रोशनी के बीच भारी भीड़ रही। महिलाओं ने मेहंदी लगाकर मन्नतें मांगीं और बच्चे दुकानों पर खरीदारी करते दिखे।
कर्बला में ताजियों के दफन के दौरान एसडीएम रवींद्र कुमार सिंह, सीओ संजय वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा और इंस्पेक्टर क्राइम राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।