ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
दहेज को लेकर बहू को फांसी पर लटकाने वाले ससुरालीजन घर से भाग गये। कोतवाली कायमगंज के गांव हजरतपुर निवासी रनवीर पुत्र सुरेश चन्द्र ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट के मुताबिक रनवीर की बहन मोनिका की शादी 16 नवंबर 2024 को थाना कादरी गेट के ग्राम खानपुर निवासी मिथुन पुत्र रामसनेही के साथ हुई थी। शादी में लगभग 6 लाख रुपया खर्च किया गया था। लेकिन मिथुन और उसके पिता रामसनेही भाई प्रवीन और बब्लू शादी में मोटरसाइकिल मांग रहे थे। शादी के बाद जब बहन मायके गई तभी उसने बताया कि उपरोक्त लोग उसकी दोनों जिठानिया मोटरसाइकिल ना मिलने पर ताना मारते हैं।लगभग दो महीने पहले जब मोनिका घर गई थी। तब उसने बताया कि पति मिथुन सास ससुर दोनों जिठानिया उसे मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित करते हैं। रनवीर ने मिथुन से बात की और दीपावली तक मोटरसाइकिल का इंतजाम करने का आश्वासन दिया। दिनांक 2/07/2025 को मोनिका ने छोटे भाई मोहित के फोन से मां से बात की और बताया वह गर्भवती है। यह जान कर मिथुन उसके माता पिता व दोनों जेठ जिठानिया बात कर रहे हैं। कि अगर बच्चा हो गया। तो यह गले पड़ जायेगी इसको खत्म कर दो और मिथुन की दूसरी शादी करेंगे। 4/7/2025 को शाम 6-30 मिनट बजे मिथुन ने फोन से सूचना दी कि मोनिका की तबियत खराब है। रनवीर ने तुरंत अपने बहनोई खदिया अहमदगंज निवासी अखलेश कुमार को इस बारे में बताया। उन्होंने अपने छोटे भाई सुबोध को मोनिका की ससुराल भेजा सुबोध ने मोनिका को ससुराल जाकर देखा घर के दरवाजे खुले थे। घर की लाइटें बल्ब टूटे पड़े थे। मोनिका दालान की छत से साड़ी के फंदे पर लटकी मर चुकी थी। उसकी चूड़ियां नीचे जमीन पर टूटी पड़ी थी। मोनिका के ससुराल बाले कोई मौजूद नहीं थे। रनवीर ने आरोप लगाया कि मेरी बहन को उसके पति, सास, ससुर व जेठ प्रवीन और बब्लू व दोनों जेठानियों ने मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण जान से मारकर लटका दिया है और घर से भाग गए।