ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
जनपद के माफिया अनुपम दुबे के भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के उपर बिल्डर्स का लाखों रुपए हड़प कर उसका अपरहण कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।थाना कादरी गेट के ग्राम भाऊपुर निवासी अजय कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें कहा है वह बिल्डर्स का कार्य करता है। उससे माफिया अनुपम दुबे के भाई अभिषेक दुबे उर्फ जीतू से स सिनोड़ा प्रथ्वी मोहम्मदाबाद में इंटर कालेज निर्माण का ठेका लिया था।जिसमें निर्माण का लाखों रुपया दिया गया। जब वापिस रुपया मांगा तो नहीं दिया। 11 फरवरी 2020 को अजय मोहम्मदाबाद से घर वापस जा रहा था। उसी दौरान राधा स्वामी सत्संग वेवर रोड के निकट माफिया के भाई अमित दुबे ने रोक लिया। और कहा गांव चलो अनुपम दादा ने बुलाया है। अमित दुबे, उसके साथ विनोद दुबे, हरिमान सिंह, निवासी सहसापुर, सुभाष मिश्रा उर्फ मामा निवासी मेरापुर, शिवम पंडित निवासी मसेनी फतेहगढ़ जबरन गाड़ी में डालकर अपने गांव सहसापुर लेकर गये। वहां बन्द कर कई दिन प्रताड़ित किया। अनुपम दुबे व उनके भाई जीतू ने कहा अगर रुपए मागेगा तो जान से मार देंगे। और भट्टे में डाल देंगे तेरी राख भी नहीं मिलेगी। चार पांच दिन के बाद काफी मिन्नत के बाद माफिया और उसके भाई के खौफ से छूटा पीड़ित अजय कुमार परिवार के साथ दिल्ली चला गया।पुलिस ने शनिवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन और शिवम् पंडित को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश कर दिया वहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।।