ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज – नगर से सटे गांव पितौरा निवासी साबिर अली (60) की दिनांक 11/7/25 दिन शुक्रबार को उस समय खान पैट्रोल पम्प के पास बाइक से टक्कर हो गयी जब वह साईकिल से अपनी फसल के बोरे लेने जा रहे थे आसपास के दुकानदारों ने गंभीर हालत मे उन्हें सीएचसी भर्ती कराया था जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया था। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया सैफई ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं मृतक के पुत्र जावेद ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि उसके पिता साबिर अली साईकिल से फसल के लिए बोरे लेने जा रहे थे तभी खान पेट्रोल पम्प के बाइक संख्या UP76AN7935 के अज्ञात चालक ने पीछे से तेजी व लापरवाही से साईकिल मे जोरदार टक्कर मार दी जिससे पार्थी के साईकिल सहित दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने उन्हें सीएचसी कायमगंज भर्ती कराया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया और लोहिया से सैफई रेफर कर दिया सैफई ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी पार्थी ने उक्त बाइक सबार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की।