ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। घर से लापता हुई किशोरी की लोकेशन गैर प्रांत में मिलने पर थाने में रवानगी दर्शाकर रवाना हुये चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों की लोकेशन गृह जनपद में मिलने की जानकारी पर जिले के एसपी ने कड़ा रुख अपनाया है।
एसपी ने मामले की जानकारी के बाद जांच के आदेश जारी करते हुये चौकी प्रभारी सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों के निलंबन करने के आदेश जारी किये हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के एक गांव से बीती 25 मार्च को एक किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
उपरोक्त मामले की जांच में उमर्दा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार को किशोरी की लोकेशन महाराष्ट्र प्रांत के औरंगाबाद में मिली। जिसके बाद 6/7 जुलाई को चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने थाने पहुंचकर अपने साथ सहयोगी सिपाही अनुराग और महिला सिपाही कल्पना के साथ मुकदमें की विवेचना को रवानगी दर्ज करवाई।
समय बीतने पर जब थाना पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी सहित उपरोक्त सिपाहियों कि लोकेशन की जानकारी ली गई तो उनके मोबाइल स्वीच ऑफ होने का पता चला। पुनः लोकेशन की प्रक्रिया में चौकी प्रभारी की लोकेशन उनके गृह जनपद में होने की बात सामने आई।
मामले की जानकारी जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों को दी गई।
सूत्रों से पता चला है कि उपरोक्त मामले में जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने चौकी प्रभारी सहित तीनों पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्यवाही का आदेश जारी किया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *