ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। रात के वक्त घर से निकले युवक का शव गुरुवार शाम घर से चंद कदम की दूरी पर तालाब में पड़ा मिला। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी।विशुनगढ़ थाना कस्बे के मोहल्ला नुनार निवासी वीरेंद्र कुमार (37) बुधवार रात करीब 10 बजे घर से निकला था। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार शाम को एक शव तालाब में पड़ा ग्रामीणों ने देखा। युवकों ने शव को पानी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त वीरेंद्र के रूप में होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पत्नी गीता व उसके बच्चे शोभित, विशाल, सपना समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी ने बताया कि रात के समय शराब के नशे में वीरेंद्र के साथ उसकी कहासुनी हुई थी, उसके बाद वह घर से बिना कुछ बताए निकल गए थे।विशुनगढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। सूचना मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।