श्रद्धालुओं की हर जरूरत पर प्रशासन की नजर, डीएम अस्मिता लाल की पहल सराहनीय

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत,पूरा महादेव मंदिर में श्रावण मास के पावन अवसर पर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जिला प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक संवेदनशील कदम उठाया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में मंदिर परिसर में स्तनपान कक्ष की स्थापना की गई है, जिससे छोटे बच्चों को लेकर आने वाली माताओं को बड़ी राहत मिली है।
प्रशासन की ‘आंचल’ पहल के तहत बनाए गए इस स्तनपान कक्ष में महिलाएं सुरक्षित और सहज माहौल में अपने शिशुओं को दूध पिला सकती हैं। यह पहल महिला सम्मान और सुविधा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। मेले में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं, ऐसे में यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं।
इस मौके पर महिला कल्याण विभाग द्वारा मंदिर परिसर में मिशन शक्ति के तहत स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और हेल्पलाइन सेवाओं से जुड़ी जानकारियाँ पोस्टरों व पर्चों के माध्यम से वितरित की गईं।
उधर, मेरठ मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अस्मिता लाल व एसपी सूरज कुमार राय ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर, जल मार्ग और सेवा स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान हेतु अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए।
डीएम अस्मिता लाल ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुविधा और सम्मान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्तनपान कक्ष एक छोटी लेकिन संवेदनशील पहल है, जिससे माताओं को आत्मीयता का अहसास होगा। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा न महसूस करे।”
प्रशासन द्वारा 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है ताकि भक्तिमय वातावरण में कोई विघ्न न आए और कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *